वीमेंस प्रीमियर लीग में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला गया.

जहां पर यूपी की बल्लेबाज चिनले हेनरी ने लीग के इतिहास में सबसे तेज अर्द्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

हेनरी ने दिल्ली के खिलाफ महज 18 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्द्धशतक लगाया.

इससे पहले यह रिकॉर्ड गुजरात टाइटंस की सोफिया डंकली के नाम था.

उन्होंने 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 18 गेंदों में तूफानी अर्द्धशतक लगाया था.

भारतीय खिलाड़ियों में सबसे तेज अर्द्धशतक शफाली वर्मा ने लगाया है.

शफाली ने दिल्ली के लिए खेलते हुए गुजरात के खिलाफ 2023 में सिर्फ 19 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा था.

सोफी डिवाइन ने आरसीबी के लिए खेलते हुए गुजरात के खिलाफ 2023 में 20 गेंदों में अर्द्धशतक लगाया था.

हरमनप्रीत कौर ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए महज 22 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा था.

उन्होंने यह कारनामा 2023 में गुजरात के खिलाफ किया था.