आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है.

इससे पहले शुक्रवार को मुंबई इंडियंस ने टीम की नई जर्सी लॉन्च कर दी है.

इस दौरान मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या फैंस से वादा करते हुए नजर आए.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई ने स्पेशल वीडियो के जरिए जर्सी को लॉन्च किया.

जहां पर वीडियो में कप्तान हार्दिक, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव मौजूद थे.

वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्दिक फैंस को वादा कर रहे हैं कि 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद अब इस सीजन में पुरानी मुंबई देखने को मिलेगी.

मुंबई ने आईपीएल 2024 में 14 में से सिर्फ 4 मुकाबले जीते थे.

पिछले सीजन में मुंबई ने रोहित को कप्तानी से हटाकर हार्दिक को कप्तान बनाया था.

मुंबई ने आखिरी बार 2020 में रोहित की कप्तानी में आईपीएल का खिताब जीता था.

इसके बाद लगातार चार सीजन तक मुंबई एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत सकी है.