दुनिया में 200 से ज्यादा देश हैं, इनमें कुछ के नाम ऐसे हैं..जिन्हें पढ़कर या सुनकर आप चौंक जाएंगे.



दुनिया में हांगकांग ऐसा एकमात्र स्वायत्त राष्ट्र है, जिसका नाम आप बिना जीभ और होंठ हिलाए ले सकते हैं.



हांगकांग 200 से ज्यादा टापूओं पर बसा है, जिनमें से कुछ टापू ऐसे हैं जहां कोई नहीं रहता.



हांगकांग से तात्पर्य होता है- “सुगंधित बंदरगाह”. बता दें कि ये चारों ओर चीन से घिरा है.



द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद से लेकर 1997 तक हांगकांग अंग्रेजों के अधीन रहा, उसके बाद इसे मैनलैंड चाइना का अंग माना जाने लगा.



यह विश्व में सबसे घनी आबादी वाले देशो में से है, जहां 426 वर्ग किमी में लगभग 75 लाख लोग रहते हैं.



हांगकांग (Hong Kong) की करेंसी को हांगकांग डॉलर कहा जाता है.



हांगकांग की आधिकारिक भाषा चाइनीज और इंग्लिश है.



हांगकांग के लगभग 40% हिस्से में केवल पार्क हैं. यहां कई पहाड़ियां हैं और यह समुद्र से घिरा है.



हांगकांग में टॉयलेट फ्लश करने के लिए समुद्र के पानी का इस्तेमाल होता है.



हांगकांग में 4 नंबर को अशुभ माना जाता है क्योंकि ये चीनी भाषा में मृत्यु को दर्शाता है.



हांगकांग में विश्व का आठवां सबसे व्यस्ततम हवाई अड्डा भी है. जिसे 1998 में बनाया गया था.



हांगकांग पर ब्रिटेन ने 1842 से 1997 तक राज किया. उसके बाद चीन को सौंप दिया गया.



हांगकांग में, ज्यादातर सड़कों के नाम अंग्रेजी में हैं. ऐसा कहते हैं कि यहां न्यूयॉर्क से भी ज्यादा गगनचुंबी इमारतें हैं.



रूस के लोग यहां पर बिना वीजा के एंट्री कर सकते हैं. जबकि, चीनीयों को भी कभी पाबंद नहीं किया जाता.



हांगकांग के अलावा यदि हम दुनिया में सबसे ज्यादा द्वीपसमूहों वाले देश की बात करें तो वो नॉर्वे है.



नॉर्वे 239,057 द्वीपों वाला देश है. इसे आर्कटिक स्टेट भी कहा जाता है.



स्वीडन भी 2 लाख से ज्यादा द्वीपों पर बसा हुआ है देश है. यह नॉर्वे का पड़ोसी है.



एशियाई देश इंडोनेशिया में 17 हजार से ज्यादा द्वीप हैं. जिनमें न्यू गुयाना का क्षेत्रफल 785,753 वर्ग किमी है.