अमेरिका में एक एक्सपेरिमेंटल सर्जरी ने इतिहास रच दिया. यहां पहली बार गर्भ में पल रही बच्ची के ब्रेन की सफल सर्जरी हुई है.



अमेरिका के मासेचुसेट्स स्टेट की राजधानी बोस्टन में ब्रेन सर्जरी की गई, बोस्टन चिल्ड्रन हॉस्पिटल के डॉ. डैरेन ओरबैक ने उसकी जानकारी दी.



डैरेन के मुताबिक, एक प्रेग्नेंट महिला के पेट में 7 माह की बच्ची के ब्रेन में रेयर ब्लड वैसल एब्नोर्मेलिटी (नसों में ब्लड क्लॉटिंग की समस्या) थी.



ऑपरेशन के 2 दिन बाद वो बच्ची पैदा हुई, तब उसका वजन 1.9Kg था.



ऑपरेशन के 2 दिन बाद जन्मी इस बच्ची का नाम डेनवर कोलमैन नाम रखा गया.



डॉक्टरों के मुताबिक, बच्ची के ब्रेन में रेयर ब्लड वैसल एब्नोर्मेलिटी की दिक्कत थी. मेडिकल साइंस में इसे वैन ऑफ गेलेन मैल्फॉर्मेशन (VOGM) कहते हैं.



इस कंडीशन में ब्रेन से हार्ट तक ब्लड ले जाने वाली नसें सही ढंग से विकसित नहीं होती हैं. हृदय पर भी जोर पड़ता है.



डॉक्टरों के मुताबिक, बच्ची के दिमाग में 14 मिमी चौड़े पॉकेट में ब्लड जमा होने लगा था. इससे अक्सर बच्चों का हार्ट फेल या फिर ब्रेन डैमेज हो जाता है.



इस समस्या के कारण बच्चे लंबे वक्त तक जिंदा नहीं रह पाते.



बच्ची (डेनवर) की मां की गर्भावस्था के 30वें हफ्ते में रूटीन अल्ट्रासाउंड से वैसल एब्नोर्मेलिटी की समस्या पता चली थी.



डेनवर की यह अल्ट्रासाउंड इमेज 15 मार्च को ली गई थी, जब वह मां के गर्भ में थी.



बच्ची को सकुशल बचाने के लिए डॉक्टरों ने गर्भ में ही उसके ब्रेन की सर्जरी की तैयारी की. इस सर्जरी में 10 डॉक्टर जुटे.



डॉक्टरों की यह सर्जरी 20 मिनट में हुई. जबकि पूरी प्रक्रिया में 2 घंटे लगे. इसके 2 दिन बाद डेनेवर दुनिया में आ गई.



डॉक्टरों का कहना है कि अब मां और नवजात बच्ची डेनेवर पूरी तरह स्वस्थ हैं.



डेनेवर की मां केन्याटा कहती हैं- जब बेटी का रोना सुना तो, वह फीलिंग बयां नहीं कर पाईं. उन्हें खुशी है कि अब बेटी नॉर्मल है.