बॉलीवुड स्टार कपल सैफ अली खान और करीना कपूर अपनी फिल्मों से काफी अर्निंग करते हैं

वैसे तो सैफ अपनी फैमिली के साथ मुंबई में रहते हैं

लेकिन उनके पास एक आलीशान बंगला भी है, जिसका नाम पटौली पैलेस है

उनका ये पैलेस अंदर से काफी खुबसूरत और विशाल महल की तरह है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पैलेस की कीमत 800 करोड़ रुपये बताई जाती है

इस पैलेस में सैफ की मां शर्मिला टैगोर और उनकी बहन सबा अली खान रहती हैं

साल 1900 में इसे सैफ अली खान के दादाजी इफ्तिखार अली खान ने बनवाया था

जीक्यू की रिपोर्ट के मुताबिक इस पैलेस में कुल 150 कमरे हैं

इसके साथ ही यहां 7 बड़े रूम और 7 ड्रेसिंग रूम हैं

उनके इस बड़े से पैलेस की देखभाल के लिए कम से कम 100 नौकर हमेशा तैनात रहते हैं