संगीता बिजलानी ने 1980 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था

संगीता बिजलानी और सलमान खान के प्यार की दास्तां तो हर कोई जानता है

रिपोर्ट कि मानें तो संगीता और सलमान ने एक -दूसरे को करीब 10 साल डेट किया था

उसके बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया, हालांकि ये शादी टूट गई

सलमान संग ब्रेकअप के बाद संगीता की लाइम में मोम्मद अजहरुद्दीन की एंट्री हुई

1985 में एक एड फिल्म के शूट के दौरान संगीता और अजहरुद्दीन की मुलाकात हुई

धीरे-धीरे दोनों को प्यार हो गया, लेकिन अजहरुद्दीन पहले से शादीशुदा थे

पहली पत्नी से तलाक के बाद 1996 में अजहरुद्दीन ने संगीता संग शादी की

रिपोर्ट कि मानें तो अजहरुद्दीन संग शादी करने के लिए संगीता ने इस्लाम कबूल किया था

इस्लाम कबूल करने के बाद संगीता ने अपना नम बदलकर आयशा रख लिया था