राजघराने में जन्मीं मनीषा ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं

60 के दशक में एक्ट्रेस के दादा नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं

एक्ट्रेस के जन्मदिन पर इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बताऐंगे

मनीषा कोइराला 90's की सबसे पॉपुलर और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक थीं

इनकी छवि भले ही बॉलीवुड की बबली गर्ल के रूप में है

असल जिंदगी में एक्ट्रेस ने डिप्रेशन और कैंसर जैसे कई दर्द झेले हैं

2012 में मनीषा को पता चला कि वो ओवेरियन कैंसर से जूझ रही हैं

कैंसर के इलाज के लिए ये लंबे समय तक विदेश में रही थीं

आखिरकार एक्ट्रेस ने कैंसर पर जीत हासिल कर खुद को कैंसर मुक्त किया

फ्लॉप फिल्मों की वजह से मनीषा डिप्रेशन में भी आ गईं थी

एक्ट्रेस अब ठीक हो चुकी हैं और फिल्में भी कर रहीं हैं

मनीशा की खूबसूरती के आज भी लाखों करोड़ों दीवाने हैं