RRKPK के हिट होने से आलिया काफी चर्चा में हैं.

लेकिन उनके एक बयान के कारण रणबीर ट्रोल हो गए हैं

हाल ही में आलिया ने अपना एक मेकअप टूटोरीयल डाला

जिसमें उन्होंने अपने लिपस्टिक लगाने के अलग अंदाज को दिखाया

बातों-बातों में आलिया ने कह डाला कि रणबीर को उनका लिपस्टिक लगाना नहीं पसंद

उनके पति उनके लिप्स के नेचुरल कलर को ज्यादा पसंद करते हैं

आलिया को लिपस्टिक में देखते ही रणबीर उनको हटाने को बोल देते थे

इस बात पर लोगों ने रणबीर को बहुत क्रिटिसाइज किया

लोगों ने कहा की रणबीर कबीर सिंह जैसे कंट्रोलिंग हसबैंड हैं

वहीं कुछ लोगों को रणबीर का लिपस्टिक हटवाना उनकी प्रिफरेंस लगी