क्या आपके भी मन में ऐसा सवाल आया है कि दिन के मुकाबले रात में ट्रेनें क्यों तेज चलती हैं.



या फिर कभी आपने सोचा है कि एक की जगह ट्रेनों में दो इंजन क्यों लगाए जाते हैं.



रेलवे ने इस सवाल का जवाब बताया है कि ट्रैक की मरम्मत और दोहरीकरण जैसे कार्य रात में नहीं होते हैं.



वहीं रात के समय रेलवे ट्रैक पर भी ज्यादा ट्रैफिक नहीं होती है.



जबकि बहुत सी ट्रेनें दिन में चलती है. ऐसे में रात में ट्रैक खाली होने से ट्रेनों की स्पीड बढ़ जाती है.



हालांकि वहीं ठंड का मौसम है और कोहरा है तो ट्रेनें को बड़े आराम के साथ चलाया जाता है.



बाकी के मौसम में ट्रैक को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के हिसाब से ट्रेनों की स्पीड तय की जाती है.



वहीं एक ट्रेन में दो इंजन ज्यादा स्पीड को ध्यान में रखते हुए लगाई जाती है.



अगर ट्रेन बहुत लंबी है और ज्यादा भार है तो ट्रेनों में डबल इंजन लगाया जाता है.



कुछ मामलों में इंजन के खराब होने पर दूसरे इंजन का उपयोग किया जाता है.