नाम से लेकर पता और कुछ चीजें के लिए पैसे नहीं लगते हैं, पर कुछ चीजों के लिए चार्ज देना पड़ता है.



आधार कार्ड की ऑनलाइन अपडेट करने वाली कुछ सेवाओं के लिए चार्ज नहीं देना पड़ता है.



ऑफलाइन के दौरान अपडेट की जाने वाली ज्यादातर अपडेशन के लिए चार्ज देना पड़ता है.



पहली बार आधार बनवाने पर 50 रुपये का शुल्क लगता है.



बॉयोमैट्रिक अपडेट के लिए 50 रुपये का चार्ज लगता है. मोबाइल नंबर के लिए 50 रुपये का चार्ज लगता है.



केवाईसी अपडेट के लिए 30 रुपये का चार्ज और आधार पीवीसी कार्ड के लिए 50 रुपये का चार्ज वसूला जाता है.



बॉयोमैट्रिक में पहली बार अपडेट के लिए कोई चार्ज नहीं, दूसरी बार और तीसरी बार के लिए 50 रुपये चौथी और पांचवी बार के लिए 100 रुपये चार्ज लगता है.



आधार कार्ड डाउनलोड के लिए आपसे 30 रुपये का चार्ज लिया जाता है.



आधार कार्ड पर नाम, जन्‍मतिथि, पता जैसी चीजों को फ्री में अपडेट किया जा सकता है.



आप आधार कार्ड को सीएससी सेंटर जाकर अपडेट करा सकते हैं या मोबाइल ऐप से भी अपडेट कर सकते हैं.