योगी आदित्यनाथ की संपत्ति में पिछले पांच सालों में करीब 59 लाख की वृद्धि हुई है



रिपोर्ट के अनुसार जब योगी आदित्यनाथ एमएलसी चुने गए थे तब उनकी संपत्ति 95.58 लाख रुपए थी



योगी आदित्यनाथ की संपत्ति अब बढ़कर 1.54 करोड़ हो गई है



2014 में योगी जब सांसद थे तो उनकी संपत्ति 72.17 लाख रुपए थी



शपथ पत्र के अनुसार योगी आदित्यनाथ के पास दो असलहे भी हैं



इनमें एक लाख कीमत की एक रिवाल्वर और 80 हजार रुपय की एक राईफल है



उनके पास नई दिल्ली के खाते में 35,24,708 रुपए हैं और 2.33 लाख रुपए का बीमा है



संसद भवन स्थित एसबीआई की शाखा में सीएम योगी के 25,99,171 रुपए है



योगी आदित्यनाथ के पास 49 हजार रुपए कीमत का 20 ग्राम का कुंडल है



योगी आदित्यनाथ के पास 2,33,000 रुपए के कुल 12 किसान विकास पत्र है