पीएम नरेंद्र मोदी कितनी संपत्ति के मालिक हैं स्लाइड्स के जरिए जानें



2022 की एक रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी के पास 2,23,82, 504 की कुल संपत्ति है



2021 के मुकाबले 2022 में पीएम मोदी की संपत्ति में 26.13 लाख रुपये की बढ़ोतरी देखी गई थी



पीएम मोदी के पास 35,250 रुपये कुल नगदी थे



पोस्ट ऑफिस में पीएम मोदी के नाम पर 9,05, 105 रुपये के नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स हैं



पीएम मोदी की जीवन बीमा की पॉलिसी 1, 89, 305 रुपये की है



पीएम मोदी ने किसी बॉन्ड, शेयर, या फिर म्यूचुअल फंड में इंवेस्ट नहीं किया है



पीएम मोदी के पास खुद की कोई गाड़ी नहीं है



पीएम मोदी के पास चार सोने की अंगूठी है



Image Source: Instagram

पीएम मोदी के चारों सोने की अंगूठी की कीमत करीब 1.73 लाख बताई गई है