पाकिस्तान में कितने हिन्दू मंदिर हैं ?



आजादी के समय पाकिस्तान में कई मंदिरें थीं



पाकिस्तान हिंदू राइट्स मूवमेंट के अनुसार वहां मंदिर अब कम हो गए हैं



सन 1947 में विभाजन के समय पाकिस्तान में कुल 428 मंदिरें थीं



सन 1990 तक उनमें से 408 मंदिरों को तोड़कर कुछ और बना दिया गया



मंदिरों को तोड़कर वहां मदरसे, स्टोरेंट, और सरकारी स्कूल बना दिये गएं



मौजूदा समय में पाक में अब केवल 22 हिंदू मंदिर ही बचे हुए हैं



पाकिस्तान के सिंध इलाके में सबसे ज्यादा 11 मंदिर हैं



पाक के पंजाब में चार, और पख्तूनख्वा में चार मंदिर हैं



इसके अलावा पाकिस्तान के बलूचिस्तान में केवल तीन मंदिर बचे हैं