भारत में 14 फीसदी मुस्लिम और 80 फीसदी से ज्यादा हिंदू आबादी रहती है



आर्थिक तंगी के चलते देश में हिंदू और मुस्लिम में खाने के लिए किसको ज्यादा संघर्ष करना पड़ रहा है? आइए जानते हैं



GALLUP ने भारत के हिंदू और मुस्लिम लोगों से बात कर एक सर्वे रिपोर्ट तैयार की



सर्वे से पता चला कि कितने मुस्लिम भारत में खाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं



रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 में 55 फीसदी भारतीय मुस्लिम और 48 फीसदी हिंदुओं का कहना था कि वे पिछले लंबे समय से खाने की समस्या से जूझ रहे थे



साल 2020 में कोरोना महामारी ने भी देश की आर्थिक स्थिति को काफी प्रभावित किया



साल 2019 में 52 फीसदी मुस्लिम और समान दर के हिंदू भी खाने की समस्या से जूझ रहे थे



सर्वे के मुताबिक साल 2008 और 2012 में फूड क्राइसेस सबसे कम थी मुस्लिमों में ये आंकड़ा 19 फीसदी था



GALLUP से बातचीत में मुस्लिमों ने बताया कि साल 2018 में आर्थिक तंगी के चलते वे एक टाइम का खाना भी अफॉर्ड नहीं कर सकते थे. 43 फीसदी मुस्लिमों का ऐसा मानना था



39 फीसदी हिंदुओं का भी यही कहना था कि वे आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे



Thanks for Reading. UP NEXT

हिंदू या मुसलमान? भारत में कौन है ज्‍यादा परेशान, पढ़ें सर्वे

View next story