यूनाइटेड किंगडम की जेलों में मुस्लिम कैदियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. हाउस ऑफ कॉमंस की रिपोर्ट में 2002 से 2021 के बीच यूके की जेलों में मुस्लिम कैदियों की संख्या में इजाफा देखा गया है



रिपोर्ट के अनुसार, स्कॉटलैंड की जेलों में बंद कुल कैदियों में से 4.4 फीसदी मुस्लिम हैं, जबकि बौद्ध, सिख, यहूदी, हिंदू और अन्य धर्म के 2.7 फीसदी कैदी हैं



रिपोर्ट के मुताबिक, कैदियों की संख्या साल 2002 से 2021 के बीच 8 से 18 फीसदी बढ़ी है



इन मुस्लिम कैदियों पर हिंसा, आतंकी हमला करना जैसे चार्ज हैं



रिपोर्ट में कहा गया कि आतंकी गतिविधियों और हिंदू मंदिर तोड़ने जैसे कई मामलों में मुस्लिम लोगों के नाम सामने आए हैं



यूके के हाउस ऑफ कॉमंस की रिपोर्ट के अनुसार, देश की कुल आबादी में से 4 फीसदी मुस्लिमों की है. इंग्लैंड और वेल्स में 13,724 मुस्लिम आबादी रहती है



हिंदुओं की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड और वेल्स में 329 यानी कुल आबादी की 2 फीसदी जनसंख्या हिंदुओं की है



रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड और वेल्स में एक भी हिंदू कैदी नहीं है और न ही समुदाय के किसी शख्स की आपराधिक मामले में गिरफ्तारी हुई है, न ही कभी सजा सुनाई गई है



इंग्लैंड और वेल्स की जेलों में एक फीसदी सिख और यहूदी कैदी हैं



ब्रिटेन में 1 फीसदी आबादी बौद्ध धर्म के लोगों की है और जेलों में 2 फीसदी बौद्ध कैदी हैं



Thanks for Reading. UP NEXT

ईसाई धर्म भारत में कैसे आया?

View next story