जब भी मक्का के काबा का जिक्र होता है, तो मन में अक्सर ये सवाल जरूर आता है कि आखिर काबा के अंदर क्या है.



कई लोग मक्का के काबा में शिवलिंग होने का भी दावा करते हैं तो आइए जानते हैं कि सच क्या है



सऊदी अरब के मक्का में स्थित अल हरम मस्जिद के बीचों बीच काबा है, जो काले रंग के कपड़े से ढका रहता है.



ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख डॉक्टर इमाम उमर अहमद इलियासी ने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया है कि काबा के अंदर क्या है.



उन्होंने बताया कि काबा के अंदर एक खाली कमरा है, जिसको इबादत की जगह कहते हैं.



उन्होंने बताया कि सऊदी अरब के बादशाह साल में 2 बार उस कमरे के अंदर जाते है और उसकी साफ सफाई करते हैं.



डॉ इलियासी ने बताया कि बहुत पहले काबा के अंदर 365 मूर्तियां रखी हुई थीं, जिन्हें बाद में हटा दिया गया था.



डॉ इलियासी के अनुसार इस्लाम के फैलने के बाद उन सभी मूर्तियों को वहां से हटा दिया गया और उसे ईश्वर की इबादत की जगह बना दिया गया.



काबा को बैतुल्लाह कहा जाता है. इसका मतलब होता है 'अल्लाह का घर' और यह इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र स्थल है.



हज या उमराह के दौरान तीर्थयात्री काबा की परिक्रमा करते हैं.