दुनिया में ईसाइयों के बाद सबसे ज्यादा आबादी मुस्लिमों की है और 2010 से 2030 के बीच 20 साल में मुस्लिमों की आबादी में 25 फीसदी का इजाफा होने का अनुमान है



यूएस बेस्ड प्यू फोरम ने साल 2010 से 2030 के बीच मुस्लिम जनसंख्या में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है. आइए जानते हैं कि हिंदू बहुल देशों में मुस्लिम आबादी कितनी बढ़ जाएगी



साल 2030 तक भारत में मुस्लिम आबादी लगभग 23 करोड़ हो जाएगी, जो पहले 2010 में 17 करोड़ से ज्यादा थी



भूटान की मुस्लिम आबादी साल 2010 में 7 हजार थी जोकि 2030 तक 9 हजार होने का अनुमान है



श्रीलंका में मुस्लिम लोगों की संख्या में 9 फीसदी तक का इजाफा हो सकता है. 2030 तक ये संख्या लगभग 18 लाख हो सकती है



हिंदू बहुल देश नेपाल में साल 2030 तक लगभग 17 लाख मुस्लिम आबादी हो जाएगी



फीजी देश में अगले छह सालों में मुस्लिम जनसंख्या 58 हजार होने का अंदाजा लगाया जा रहा है



सिंगापुर में मुस्लिम आबादी साल 2030 तक 8.13 लाख होने का अनुमान है. वहीं, मलेशिया में ये आंकड़ा 2.27 करोड़ होगा



साल 2030 तक मालदीव में मुस्लिमों की जनसंख्या 3.96 लाख हो सकती है



हांगकांग में 2010 में मुस्लिमों की आबादी 91 हजार थी, जो अगले 6 सालों में 1 लाख से ज्यादा होने का अनुमान है



Thanks for Reading. UP NEXT

न्यूटन ने प्रलय की कौन सी तारीख बताई?

View next story