दुनियाभर में मुस्लिमों की आबादी में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि, भारत के एक पड़ोसी देश में 20 साल में सिर्फ 2 हजार मुसलमान बढ़ेंगे



इस देश का नाम भूटान है जहां 2010 से 2030 के बीच सिर्फ 2 हजार मुस्लिम बढ़ेंगे



यूएस बेस्ड प्यू फोरम ने साल 2010 से 2030 तक मुस्लिम आबादी में बढ़ोतरी पर रिपोर्ट जारी की



फोरम रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में मुस्लिम आबादी 25 फीसदी बढ़ी है



रिपोर्ट के अनुसार भूटान की मुस्लिम आबादी में साल 2010 से 2030 तक 2 हजार तक का इजाफा देखने को मिलेगा



भूटान की कुल जनसंख्या में 1 फीसदी हिस्सा मुस्लिम समुदाय का है



भूटान की मुस्लिम आबादी साल 2010 में 7000 थी जोकि 2030 तक 9000 होने का अनुमान है



साल 2030 में भी भूटान में मुस्लिम आबादी कुल जनसंख्या का एक फीसदी हिस्सा ही होगी



रिपोर्ट के अनुसार साल 2010 से 2030 के बीच दुनियाभर में मुसलमानों की संख्या में 1.5 फीसदी की दर से बढ़ोतरी होगी



भारत में साल 2010 में लगभग 17 करोड़ मुस्लिम लोग थे जो 2030 तक लगभग 23 करोड़ होने का अनुमान है



Thanks for Reading. UP NEXT

न्यूटन ने प्रलय की कौन सी तारीख बताई?

View next story