क्या आप जानते हैं कि भारत के पहले मुगल शासक कौन थे, जिन्होंने मात्र 10 हजार सैनिकों की सेना से इब्राहिम लोदी के 1 लाख सैनिकों को हराया था.



पार्वती शर्मा की द अक्लेम्ड ऑथर ऑफ जहांगीर के मुताबिक, अब आप सोच रहे होंगे कि सिर्फ 10 हजार सैनिक 1 लाख सैनिकों को कैसे मात दे सकते हैं?



पार्वती शर्मा की द अक्लेम्ड ऑथर ऑफ जहांगीर के मुताबिक, इब्राहिम लोदी की सेना में कई हाथी और घोड़े थे, लेकिन उनका बल काम नहीं आ सका.



बात हो रही है भारत के पहले मुगल शासक और अकबर के दादा बाबर की.



उस समय बाबर की सेना के पास वो हथियार था, जो भारत में किसी के पास नहीं था.



बाबर की सेना में बारूद की तोपें थी, जो की भारत में किसी भी राजा के पास नहीं थी.



बारूद की तोपों के कारण बाबर ने इब्राहिम लोदी के 1 लाख सैनिकों को हरा दिया था.



लेकिन अकबर के पास वो गुप्त हथियार नहीं था, जो 30 साल पहले उसके दादा बाबर के पास था.



अकबर के समय बारूद एक आम बात हो गई थी.



अकबर ने सैनिकों में मनोबल बढ़ाने के लिए राजा हेमू विक्रमादित्य के पुतले में बारूद भर कर आग लगवाई थी.