क्या आप जानते हैं कि अलाउद्दीन खिलजी की दो राजपूत पत्नियां भी थी.
अलाउद्दीन खिलजी की राजपूत पत्नी का नाम कमला देवी था. कमला देवी गुजरात के वाघेला राजपूत राजा कर्ण वाघेला (कर्णदेव और राय कर्ण) की पत्नी थी.
1299 में अलाउद्दीन खिलजी की सेना ने गुजरात पर बहुत बड़ा हमला किया था, जिसमें राजपूत राजा कर्ण वाघेला की हार हुई थी.
राजपूत राजा कर्ण वाघेला ने युद्ध हारने के बाद संपत्तियों, साम्राज्य के अलावा अपनी पत्नी भी गंवा दी थी. तुर्कों की गुजरात पर विजय हुई थी.
राजा के जंग हारने के बाद रानी कमला देवी ने खिलजी से विवाह कर लिया था.
गुजरात के प्रसिद्ध इतिहासकार मकरंद मेहता के मुताबिक अलाउद्दीन खिलजी और कमला देवी के विवाह के साक्ष्य मिलते हैं. पद्मनाभ ने 1455-1456 में कान्हणदे प्रबंध लिखी थी. कान्हणदे प्रबंध ऐतिहासिक साक्ष्यों के बेस पर थी.
पद्मनाभ के लेखों की ऐतिहासिक मान्यता है. इस किताब में अलाउद्दीन खिलजी के गुजरात हमले को विस्तार से बताया गया है.
ज़ियाउद्दीन बरनी की किताब तारीख़-ए- फ़िरोज़शाही के मुताबिक, 1296 में दक्कन के देवगिरी में खिलजी ने यादव राजा रामदेव पर आक्रमण किया था.
आक्रमण के समय उनके पास सेना नहीं थी क्योंकि उनके बेटे किसी और युद्ध में गए थे और उन्होंने समर्पण कर लिया था.
हार के बाद राजा ने संपत्ति, हाथी और घोड़ों के साथ अपनी बेटी झत्यपलीदेवी का विवाह भी ख़िलजी के साथ करवा दिया था.