क्या आप ये जानते हैं कि गुजरात की राजधानी अहमदाबाद का नाम किसके नाम पर रखा गया है?



‘हिस्ट्री ऑफ़ गुजरात' किताब के मुताबिक, अहमद शाह ने चार अहमदों, जिसमें उनके उस्ताद भी शामिल है, के आधार पर अहमदाबाद का नाम रखा था.



‘हिस्ट्री ऑफ़ गुजरात' के अनुसार, सुल्तान का मानना था कि उनकी राजधानी गुजरात के बीच में होगी तो वह अपने साम्राज्य को अच्छे ढंग से कंट्रोल कर पाएंगे.



कहा जाता है कि अहमदाबाद की सन 1411 के फरवरी और मार्च में शहर की नींव रखी गई थी.



वैसे साल को लेकर और इनकी तारीखों को लेकर कई विवाद भी हैं.



अहमद शाह ने उनके पीर हजरत शेख अहमद खट्टू गंज बख्श के मशविरा पर शहर की नींव रखी थी.



अहमदाबाद को बसाने के लिए सुल्तान ने कई धार्मिक हस्तियों और अमीर लोगों से सलाह ली थी.



कई अमीरों और धार्मिक लोगों में एक पीर हज़रत शेख़ खट्टू थे, दूसरे उनके चेले, तीसरे मुल्ला अहमद और चौथे खुद अहमद शाह थे.



जिस समय शहर की नींव रखी जा रही थी उस समय वहां पर चार अहमदों के अलावा 12 फकीर भी आए थे.



खास बात ये है कि सभी चारों अहमदों और 12 फकीर दिल्ली की जाने माने सूफी संत हजरत निजामुद्दीन औलिया के चेले थे.