Image Source: Pixabay

क्या इंसान बनेगा पृथ्वी के खत्म होने की वजह?

फोर्ब्स के अनुसार, पृथ्वी के अंत दो तरह से हो सकते हैं



या तो पृथ्वी सूर्य में समा जाएगी या फिर बंजर बनकर स्पेस में भटकती रहेगी

अगर कोई पिंड धरती से टकराता है

तो इस टकराव के बाद पृथ्वी के टुकड़े हो जाएंगे

जो कि सौरमंडल के हिस्सों में बिखर जाएंगे

हाल ही में एस्ट्रोनॉमी डॉटकॉम का एक लेख सामने आया था

जिसमें कहा गया कि कोई विशाल क्षुद्रग्रह पृथ्वी से टकराकर उसे खत्म कर सकता है

या फिर भूचुंबकीय तूफान पृथ्वी को खत्म कर सकता है

अगर टकराने वाला पिंड तारा हो तो वो पृथ्वी को निगल सकता है