बिहार में रहते हैं कितने मुसलमान?

आंकड़ों के मुताबिक, बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ है

इस आबादी में 81.99 प्रतिशत हिंदू हैं



तो वहीं 17.70 फीसदी मुसलमान हैं



यानी राज्य में 2 करोड़ 31 लाख 49 हजार 925 मुसलमान हैं



इसके अलावा बिहार में 10 करोड़ 71 लाख 92 हजार 958 हिंदू रहते हैं



अन्य धर्म के लोगों की बात करें तो यहां महज 0.31 प्रतिशत लोग हैं



ये आंकड़े बिहार सरकार के कास्ट सर्वे के बाद सामने आए हैं



राज्य में ईसाई धर्म के 75 हजार 238 लोग रहते हैं



इसके अलावा सिख धर्म की आबादी 14 हजार 753 लोग हैं