पृथ्वी से स्पेस में कैसे भेजा जाता है खाना?

अक्सर हम एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस में चाय-कॉफी पीते देखते हैं

जिसकी वीडियो नासा सोशल मीडिया पर शेयर भी करता रहता है

लेकिन क्या आपको पता है कि धरती से स्पेस पर खाना कैसे पहुंचाया जाता है

जब भी कोई अंतरिक्ष में जाता है तो हर दिन के हिसाब से ही खाना भेजा जाता है

जिसका वजन 1 किलो 700 ग्राम होता है

स्पेस में ग्रेविटी न होने के चलते खाना खास तरीके से बनता है

ताकि स्पेस में खाना खराब न हो सके

एस्ट्रोनॉट को खाना 48 घंटे में खत्म करना पड़ता है

खाना एल्यूमिनियम या बाईमेटेलिक में पैक करके भेजा जाता है