खाना खाते वक्त लोग ध्यान नहीं रख पाते

जिससे उनके खाना कभी-कभी कपड़ों पर गिर जाता है

सब्जी में तेल और मसाले होते हैं

इसके गिरने से जो दाग लगते हैं वो बहुत जिद्दी होते हैं

इन्हें निकालना बेहद मुश्किल होता है

कभी-कभी लोग इसे निकालने के चक्कर में कपड़े खराब कर लेते हैं

यहां हम आपको कुछ सिंपल हैक्स बता रहे हैं

टूथपेस्ट की मदद से हटाएं

नींबू को दाग पर रगड़ें

बेकिंग सोडा से हटाए कपड़ों के जिद्दी दाग