सर्दियों में सभी को स्वेटर पहनना पड़ता है

ये आपके शरीर को गर्म रखने में मदद करते हैं

लेकिन इस मौसम में आप रोज कपड़े धो नहीं सकते

खासकर, जैकेट, कोट या स्वेटर जैसे कपड़े

इन्हें धोने का सही तरीका जान लें

कोशिश करें कि आप 1 स्वेटर को 3-4 बार पहन लें

ये कपड़े बहुत सेंसिटिव हैं इसलिए सावधानी से इस धोएं

स्वेटर या ऊनी कपड़े डिटर्जेंट के पानी में बिल्कुल भी भिगोकर न रखें

इससे ऊनी कपड़े ढीले पड़ जाते है और खराब हो जाते हैं

स्वेटर को लिक्विड सॉप से धोएं और 10 मिनट से ज्यादा ना भिगोएं