घर पर आसानी से बनाएं ये तेल

प्याज को बारिक काट लें

अब उसमें अपनी पसंद का हेयर ऑयल मिला लें

उसके बाद इस मिश्रण को गैस पर रखें

करीब 10-15 मिनट तक पकाएं

फिर छलनी की मदद से इसे छान लें

इस तेल को रात में सिर पर लगाएं

उंगलियों की मदद से धीरे-धीरे मालिश करें

अगले दिन सुबह अच्छे से बालों को धोएं

याद रखें बालों को सही से साफ करना जरूरी है

इस तेल को हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें