अब तक आपने किसानों को फसलों को पानी देता देखा होगा

मगर भारत के एक राज्य में फसलों को शराब पिलायी जा रही है

ऐसा हो रहा है भारत के मध्य प्रदेश राज्य में

इस राज्य में मूंग की फसल पर देसी शराब का छिड़काव हो रहा है

किसान ऐसा फसलों को कीड़ों से बचाने के लिए कर रहे हैं

दरअसल, देसी शराब की दुर्गंध काफी खतरनाक होती है

इसके छिड़काव से फसल पर लगे कीड़े तुरंत मर जाते हैं

शराब में उचित मात्रा में पानी मिलाने के बाद उसका छिड़काव होता है

राज्य के कई जिलों के किसान अपनी फसल की उपज बढ़ाने के लिए ऐसा कर रहे हैं

किसानों का कहना है कि इससे फसल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है