लौंग सेहत के लिए बेहद गुणकारी है

ये मसाला आपको कई बीमारियों से दूर रखता है

सर्दियों में शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है

इसके साथ खांसी-जुकाम में भी फायदेमंद है

लौंग का सेवन आप चाय में भी कर सकते हैं

जानें कैसे बनती है लौंग की चाय

2 कप चाय बनाने के लिए आपको 5-6 लौंग चाहिए

सबसे पहले चाय के लिए दूध, पत्ती और चीनी डालकर उबाल लें

इसके बाद इलायची और लौंग को दरदरा कूट कर डालें 

5-7 मिनट तक पकाएं, इसे गरमा गरम ही पिएं