संतरे और किन्नू का एक ही सीजन होता है

सर्दियों के शुरुआत में संतरे आते हैं

वहीं धीरे-धीरे ये खट्टे होने लगते हैं तो लोग किन्नू पर शिफ्ट हो जाते हैं

क्या आपको किन्नू और संतरे में फर्क पता है?

आइए आपको बताते हैं

किन्नू संतरे की तुलना में ज्यादा रसीला होता है

कीनू का रंग थोड़ा गाढ़ा होता है वहीं संतरे का रंग हल्का ऑरेंज होता है

किन्नू का छिलका संतरे की तुलना में मोटा और टाइट होता है

किन्नू की ऊपरी सतह संतरे से थोड़ी चिकनी होती है

संतरे के मुकाबले किन्नू थोड़ा सस्ता होता है