बाइक हमारे दिनचर्या का एक हिस्सा बन चुका है

आज आपको हर घर में बाइक मिल जाएगा

घर का हर छोटा मोटा काम बाइक से ही होता है

ऐसे में सर्दी में बाइक चलाते समय दिक्कतें होती हैं

ठंड के कारण बाइक चलाना बहुत मुश्किल होता है

ऐसे में कभी कभी ठंड के कपड़े भी काम नहीं आते हैं

बाइक चलाते वक्त ज्यादा ठंड लगने का बड़ा कारण हवा ही होती है

हवा रोकने के लिए आप न्यूज पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं

न्यूज पेपर को आप अपनी जैकेट के अंदर आगे की तरफ लगाएं

यह हवा को पार नहीं होने देगा