मीन राशि चन्द्रमा द्वितीय भाव में
होने से मानसिक तनाव हो सकता है.


बिजनेसमैन के लिए व्याघात योग दिन को
शानदार बनाएगा, पुराने और नए ऑर्डर बढ़ सकते हैं.


करियर में उन्नति होगी, नजदीकी मित्र से
अचानक मुलाकात सुखद अनुभव देगी.


कर्मचारी अपनी कार्यशैली
और अनुशासन दिखा सकेंगे.


दिन सामान्य और संतोषजनक
रहेगा, खुशहाली के संकेत हैं.


युवाओं को जोश पर नियंत्रण
रखना जरूरी है, विवादों से बचें.


बुधादित्य योग से माता-पिता
और ससुराल से लाभ मिलेगा.


बच्चों और लवर के साथ समय
बिताने से मानसिक सुकून मिलेगा.


प्रतियोगी और सामान्य छात्रों को
कठिन विषयों में सफलता मिलेगी.