मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा.



भावनात्मक रूप से खुद को कमजोर महसूस कर सकते हैं.



किसी भी तरह के गलत विचारों को मन में ना आने दें.



ऑफिस में सहकर्मियों के साथ आपसी सहयोग बनाएं रखें.



कोई फैसला लेने से पहले घरवालों की राय जरूर लें.



निवेश के मामले में किसी को फॉलो करने की जगह दिमाग से काम लें.



व्यापार में आज के दिन मिल-जुला लाभ मिलेगा.



प्रेम के लिहाज से पार्टनर का सहयोग मिल सकता है.



किसी पर बिना वजह गुस्सा करने से बचें.



आपका लकी रंग लाल और लकी अंक 9 है.