मकर राशि चन्द्रमा चतुर्थ भाव में होने से
घर की किसी महिला की तबीयत खराब हो सकती है.


सहकर्मियों से वाद-विवाद से बचें,
सहयोगी व्यवहार रखें.


बिजनेस विस्तार के लिए
नवरात्र तक प्रतीक्षा करें.


किसी करीबी के स्वास्थ्य
को लेकर चिंता रहेगी.


नकारात्मक विचारों पर
काबू रखना जरूरी है.


वरिष्ठों के क्रोध का
सामना करना पड़ सकता है.


लव लाइफ में बहस से
घर का माहौल बिगड़ सकता है.


विद्यार्थी, कलाकार और खिलाड़ी
अपेक्षित सफलता न मिलने से तनाव में रहेंगे.


धैर्य और संयम बनाए रखना
दिनभर के लिए जरूरी है.