मेष राशि चन्द्रमा आपकी राशि में
होने से मन प्रसन्न और शांत रहेगा.


लव लाइफ में रोमांस बढ़ेगा,
साथी को उपहार दें.


परिवार संग मनोरंजन योजना बनेगी,
रिश्तों में मधुरता आएगी.


बच्चों या छोटे भाई-बहन का
संस्कारित व्यवहार संतोष देगा.


कपड़े और टेक्सटाइल
बिजनेस में नया स्टॉक डिस्प्ले करें.


कार्यक्षेत्र में प्रगति के
प्रयास सफल होंगे.


विद्यार्थियों को मेहनत के
सकारात्मक परिणाम मिलेंगे.


हड्डी से जुड़ी तकलीफ की
संभावना है, स्वास्थ्य का ध्यान रखें.


सामाजिक या पारिवारिक कार्य में
आपका नेतृत्व सराहा जाएगा.