मकर राशि चन्द्रमा 5वें हाउस में
होने से संतान सुख की प्राप्ति होगी.


आनन्दादि योग से विभाग में महिला
कर्मचारियों के प्रति सम्मान का भाव रखें.


अनावश्यक वाद-विवाद से दूर रहें,
यह माहौल को शांत रखेगा.


परिवार में प्रेम और तालमेल बना रहेगा,
लेकिन कुछ बातें प्रियजन को कष्ट दे सकती हैं.


स्टूडेंट्स को बड़ों का सहयोग मिलेगा,
जिससे पढ़ाई में आने वाली परेशानियाँ दूर होंगी.


बुधादित्य योग से इंपोर्ट-एक्सपोर्ट बिजनेसमैन को
विदेशों से लाभ कमाने के अवसर मिलेंगे.


युवा वर्ग को क्षणिक क्रोध से बचना चाहिए,
यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.


क्रोध पर नियंत्रण रखें, इससे मानसिक
और शारीरिक संतुलन बना रहेगा.


स्वास्थ्य और परिवार पर ध्यान दें,
संतुलित दिनचर्या बनाए रखें.