मेष राशि चन्द्रमा 2nd हाउस में
होने से नैतिक मूल्यों का पालन करने में मदद मिलेगी.


वर्कप्लेस पर काम समय पर
पूरे होंगे और कार्य में मन लगेगा.


मेहनत का परिणाम
सफलता के रूप में मिलेगा.


दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी
और पारिवारिक माहौल सुखद रहेगा.


गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि और
घर के संसाधनों का विस्तार होगा.


कारोबारी पार्टनरशिप में मुनाफे की
स्थिति बन रही है, आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा.


वज्र और सिद्धि योग से स्टूडेंट्स की
शिक्षा और प्रतियोगी प्रयास सफल होंगे.


खान-पान और दिनचर्या पर ध्यान
देने से स्वास्थ्य और ऊर्जा बनी रहेगी.


किसी बाहरी व्यक्ति से मुलाकात में
अपनी गोपनीय बातें साझा न करें.