घर में ऐसे बना सकते हैं दानेदार देसी घी

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

भारतीय रसोई में देसी घी का एक अलग ही स्थान है

Image Source: pexels

आइए बताते हैं, घर पर दानेदार देसी घी बनाने के आसान स्टेप्स

Image Source: pexels

सबसे पहले गाय या भैंस का ताजा और शुद्ध दूध लें, यही आपके घी की गुणवत्ता तय करेगा

Image Source: pexels

दूध को उबालकर ठंडा करें और उसमें थोड़ा दही डालकर रातभर जमने दें

Image Source: pexels

अगले दिन जमी हुई दही को मथकर मक्खन निकालें, इसे हाथ से या मथनी से किया जा सकता है

Image Source: pexels

निकाले गए मक्खन को ठंडे पानी से 2-3 बार धो लें ताकि उसमें से छाछ पूरी तरह निकल जाए

Image Source: pexels

मक्खन को धीमी आंच पर गर्म करें, मक्खन पिघलने के बाद उसे बीच-बीच में चलाते रहें

Image Source: pexels

धीरे-धीरे मक्खन पिघलकर तरल रूप में आने लगेगा, जब झाग धीरे-धीरे बैठने लगे और घी में छोटे-छोटे दाने दिखें

Image Source: pexels

नीचे जो घी है, वह सुनहरा भूरा होने लगेगा, इसका मतलब है घी तैयार है

Image Source: pexels