iPhone 15 सीरज में कंपनी ने एक्शन बटन दिया है



इसकी मदद से आप कई काम एक ही बटन से कर सकते हैं



क्या आप ये जानते हैं कि आप पुराने मॉडल्स पर भी इस एक्शन बटन का मजा ले सकते हैं



इसके लिया आपके पास iOS13 या इसके बाद का OS मौजूद होना चाहिए



पुराने iPhone पर आपको Shortcuts ऐप डाउनलोड करना है



ऐप में 'रीबाइंड' पर टैप करें और फिर मौजूद विकल्पों में से 'रीबाइंड' चुनें



अब अपना एक वॉल्यूम बटन चुनें और कैटेगरी के हिसाब से इसके लिए कोई भी एक्शन तय करें



यदि आप दूसरे वॉल्यूम बटन को एक अलग फ़ंक्शन असाइन करना चाहते हैं तो 'रीबाइंड' पर फिर से टैप कर प्रोसेस पूरा करें



यानि आपको बटन के लिए बस ऐप की मदद से काम को चुनना है और Start पर क्लीक करना है



आप कैमरा, फ्लैशलाइट, इंटरनेट आदि के लिए एक्शन तय कर सकते हैं