रिलांयस जियो ने एक नया एनुअल प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है



इसके तहत आपको पूरे 365 दिन इंटरनेट मिलेगा



कंपनी 750GB डेटा, 36,500 मैसेज और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दे रही है



इसके अलावा आपको अमेजन प्राइम वीडियो का मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा



प्लान के साथ JioCinema, JioCloud और JioTV का भी सब्सक्रिप्शन मिलेगा



अगर आपको Sony Liv, Zee5 और Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन चाहिए तो आप 3,226, 3,225 और 3,178 रुपये वाला प्लान देख सकते हैं



जियो की तरह एयरटेल भी एनुअल प्लान ऑफर करता है



कंपनी 3,359 रुपये में आपको 912GB डेटा, 36,500 मैसेज और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ देती है



इस प्लान के साथ आपको एक साल के लिए Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है



VI 3,099 रुपये में एक साल का प्लान Disney+Hotstar के साथ ऑफर करता है. इसमें आपको Binge all night का फायदा मिलता है