जियो ने अपना एयर फाइबर डिवाइस लॉन्च कर दिया है



ये फिलहाल देश के 8 शहरों दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे में मिल रहा है



अगर आप नार्मल फाइबर कनेक्शन से JioAirFiber पर स्विच करने की सोच रहे हैं तो पहले ये 4 बातें जान लीजिए



दरअसल, एक फेमस टिपस्टर मुकुल शर्मा पिछले 14 दिनों से इस डिवाइस को यूज करे रहे हैं और उन्होंने कुछ अर्ली ऑब्जर्वेशन शेयर किए हैं



JioAirFiber की स्पीड शुरुआत में अच्छी आ रही है लेकिन समय के साथ ये कम भी हो रही है



कुछ वेबसाइट्स JioAirFiber के साथ सही से काम नहीं कर रही हैं



कस्टमर सर्विस अभी इसकी अच्छी नहीं है. यानि आपकी प्रॉब्लम एकदम सॉल्व नहीं होगी



JioAirFiber के प्लान सामान्य फाइबर कनेक्शन के मुकाबले महंगे हैं और इसमें स्पीड प्लान के हिसाब से कांस्टेंट नहीं है



शहर और नंबर ऑफ कनेक्शन के हिसाब से स्पीड में और बदलाव हो सकता है. यानि ये कम हो सकती है



फिर बेस्ट क्या रहेगा? अगर आपके पास सामान्य फाइबर कनेक्शन है तो फिलहाल इसका ही इस्तेमाल करें क्योकि ये ट्राइड और टेस्टेड है