न्यूयॉर्क जूरी ने गूगल को एक महिला को 1.15 मिलियन डॉलर का जुर्माना देने के लिए कहा है



दरअसल, कंपनी के खिलाफ Ulku Rowe ने मुकदमा दायर किया था



लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उल्कु रोवे गूगल में क्लाउड इंजीनियरिंग डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं



महिला ने कंपनी के खिलाफ जेंडर डिस्क्रिमिनेशन का मुकदमा दायर किया था



उल्कु रोवे ने कहा कि कंपनी ने उन्हें समान योग्यता और अनुभव वाले पुरुषों की तुलना में निचले स्तर और कम वेतन पर काम पर रखा



महिला ने ये भी आरोप लगाया था कि Google ने उन्हें एक प्रमोशन देने से भी इनकार किया था जो बाद में कम योग्य वाले पुरुष सहकर्मी को मिला



इस मामले पर सुनवाई करते हुए न्यूयॉर्क जूरी ने गूगल को जल्द महिला को 9 करोड़ से ज्यादा का भुगतान करने को कहा है



उल्कु रोवे के पास 23 साल से ज्यादा का एक्सपीरियंस है और वे 2017 में गूगल में शामिल हुई थी



गूगल पर जेंडर डिस्क्रिमिनेशन का ये पहला मामला है. इससे पहले 2019 में 20,000 कर्मचारियों ने कंपनी के दफ्तरों से वॉकआउट किया था



ये प्रोटेस्ट सेक्सुअल कंप्लेंट पर कंपनी की खराब पॉलिसी को लेकर था