आइए जानते हैं जीका वायरस से सबसे ज्यादा खतरा किसे?

जीका वायरस गर्भवती महिलाओं के लिए काफी खतरनाक होता है

इससे मिसकैरेज और जन्म से बच्चे में कोई दोष हो सकता है

जीका वायरस मच्छर के काटने पर होता है

जीका वायरस एक संक्रामक बीमारी है

ये बीमारी एक मरीज से दूसरे में फैल सकती है

यह प्रेगनेंसी में मां के नाल से बच्चे में भी पहुंच सकता है

बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द, थकान, शरीर पर चकत्ते आंखों में दर्द, प्लेटलेट्स कम होना इनके प्रमुख लक्षण है

जीका वायरस का पहला मामला 1947 में युगान्डा में देखा गया था

जीका वायरस से बचने के लिए ध्यान दें कि आस-पास कहीं पानी का जमाव न हो