झुलसती गर्मी के बाद लोग बरसात का इंतजार करते हैं

बारिश के पानी से नहाने के कई लाभ भी होते हैं

फिर भी क्यों पहली बारिश में नहाने के लिए मना किया जाता है

पहली बारिश गर्मी के ताप को कम करके मौसम ठंडा करती है

बारिश देखते ही लोगों का मन भीगने का करने लगता है

पहली बारिश का पानी शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है

इस पानी में प्रदूषण के कई तत्व मौजूद होते हैं

नहाना तो दूर की बात, इसकी बूंदों से भीगने के बाद तुरंत साफ पानी से नहाना चाहिए

पहली बरसात का पानी सर्दी-जुकाम या खांसी भी कर सकता है

पहली बारिश के पानी से स्किन पर दाने या एलर्जी हो सकती है