स्ट्रीट फूड में मोमोज का नाम सबसे ऊपर आता है

मार्केट में इसकी कई तरह की वेराइटी मिलने लगी है

इनमें से सबसे ज्यादा फ्राइड और स्टीम मोमोज बिकते हैं

अब सवाल है कि इन दोनों में से बेहतर कौन-से मोमोज हैं

स्टीम मोमोज का बाहरी हिस्सा नरम और मुलायम होता है

ये खाने में हलका और ताजा लगता है

वहीं फ्राइड मोमोज का बाहरी हिस्सा क्रिस्पी होता है

फ्राइड मोमोज खाने से शरीर में फैट बढ़ जाता है

इसे डीप फ्राई किया जाता है जो बॉडी में कैलोरी बढ़ाता है  

ज्यादा तेल और फैट के कारण फ्राइड मोमोज सेहत के लिए ज्यादा अच्छे नहीं होते हैं