इन चीजों की कमी से सूखने लगते हैं होंठ

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

होंठ हमारे चहरे का सबसे नाजुक हिस्सा है

Image Source: pexels

होंठ में ना तो ऑयल ग्लैंड्स होते हैं और ना ही पसीना ग्रंथियां, यही कारण है कि होंठ बहुत जल्दी सूखते हैं

Image Source: pexels

लेकिन होंठों का बार-बार सूखना शारीर का कोई संकेत भी हो सकता है

Image Source: pexels

ऐसे में आइए समझते है किस चीज की कमी से सूखने लगते हैं होंठ

Image Source: pexels

होंठ विटामिन B और B12 की कमी से होंठ फटने लगते हैं

Image Source: pexels

साथ ही शरीर में पानी कम होने पर होंठ सबसे पहले सूखते हैं

Image Source: pexels

एनीमिया होने पर होंठों में सूखापन और पेलनेस दिखती है

Image Source: pexels

इसके अलावा विटामिन C की कमी से पिगमेंटेशन और फटना शुरू होता है

Image Source: pexels

साथ ही मॉइस्चर लॉक न होने के कारण होंठ सूख जाते हैं

Image Source: pexels