शरीर पर क्यों उछल आती है पित्ती

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

अपने देखा होगा कि कई बार शरीर बार छोटी छोटी पित्ती निकल आती हैं

Image Source: freepik

ये पित्ती अक्सर बारिश के मौसम में देखने को मिलती हैं

Image Source: freepik

ऐसे में आइए जानते हैं कि शरीर पर क्यों निकल आती है पित्ती

Image Source: freepik

दरअसल, शरीर पर होने वाली पित्ती के लिए हिस्टामाइन नामक केमिकल जिम्मेदार होता है

Image Source: freepik

अक्सर किसी एलर्जी, संक्रमण या किसी बाहरी चीज के रिएक्शन में शरीर इस केमिकल को रिलीज करता है

Image Source: freepik

जब शरीर का डिफेंस सिस्टम किसी बाहरी खतरे का सामना करता है तो वह सुरक्षा के लिए इस केमिकल को रिलीज करता है

Image Source: freepik

इससे त्वचा के नीचे एक तरह का लिक्विड जमा हो जाता है और खुजली वाले, उभरे हुए लाल दाने (पित्ती) निकल आते हैं

Image Source: freepik

पित्ती निकलने के कई कारण हो सकते हैं जैसे भोजन, दवा, तनाव या अधिक धूप लगना आदि

Image Source: freepik

लेकिन अगर ये पित्ती ज्यादा लंबे समय तक शरीर पर रहें तो डॉक्टर को दिखाना जरूरी है

Image Source: freepik