ऑफिस हो या कॉलेज हर जगह जरूरी होता है लंच बॉक्स

ऐसे में जानते हैं कि कांच या स्टील, किसका टिफिन हेल्थ के लिए ज्यादा सही है

खाना रखने के लिए स्टेनलेस स्टील को बेस्ट क्वालिटी मटेरियल माना जाता है

यह हेल्थ के लिए हानिकारक नहीं होता है

इसमें खाना भी लंबे समय तक गर्म रहता है

कांच से बने लंच बॉक्स के टूटने की संभावना ज्यादा होती है

स्टेनलेस कांच के लंच बॉक्स ट्रेवल के लिए भी अच्छे माने जाते हैं

स्टेनलेस स्टील बैक्टीरिया ऑब्जर्व नहीं करता है

इसमें न ही केमिकल निकलता है और शरीर के लिए फायदेमंद होता है

कांच के लंच बॉक्स गर्म करने पर ये टूटने की सम्भावना ज्यादा रहती है