किन लोगों को नहीं खाना चाहिए घी?

Published by: एबीपी न्यूज़
Image Source: Pexels

घी खाने से पाचन सुधरता है और वजन काबू में रखने में मदद मिलती है

Image Source: Pexels

यह पेट की सूजन कम करता है और गुड फैट को बढ़ावा देता है

Image Source: Pixabay

यह पेट की कोशिकाओं को पोषण देता है और पाचन एंजाइमों की प्रोडक्टिविटी बढ़ाता है

Image Source: Instagram/healthylife_1

घी भूख को नियंत्रित भी करता है

Image Source: Instagram/sarvanaturalfoods

आइए जानते हैं कि किन लोगों को घी नहीं खाना चाहिए

Image Source: Instagram/ameliezen_

हाई कोलेस्ट्रॉल, लिवर, दिल की बीमारी या सेंसटिव डाइजीशन वाले लोगों को घी खाने से बचना चाहिए

Image Source: pixabay

क्रोनिक किडनी डिजीज, बुखार या सर्दी जैसे संक्रमण से पीड़ित लोगों को घी का सेवन नहीं करना चाहिए

Image Source: Instagram/raju.vikkal03

गर्भावस्था के शुरुआती महीनों में घी का अधिक सेवन वजन बढ़ा सकता है और पाचन संबंधी परेशानी दे सकता है

Image Source: Pexels

स्वस्थ व्यक्ति भी एक से दो चम्मच घी का सीमित मात्रा में सेवन कर सकते हैं

Image Source: Pixabay

किसी भी स्वास्थ्य समस्या की स्थिति में घी का सेवन करने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें

Image Source: Instagram/healthydiet_123