थायरॉयड होना, हार्मोनल असंतुलन में भी बाल तेजी से टूटते हैं

इसके अलावा जब शरीर में पोषण तत्वों की कमी हो जाती है बाल तेजी से टूटते हैं

विटामिन, डी, ए, ई नहीं मिल पाते, या कई बार डायटिंग के चक्कर में हम असंतुलित भोजन लेते हैं

तो हेयरफॉल का शिकार होने के चांस बढ़ जाते हैं

कुछ लोगों में बाल झड़ने की स्पीड तेज होती है क्योंकि उनके बालों की जड़ कमजोर होती है

इसके अलावा, स्ट्रेस, धूप, प्रदूषण भी इसके कारण हैं

उम्र के साथ भी झड़ने की समस्या बढ़ जाती है

बालों का झड़ना किसी भी कारण से हो सकता है

बालों को सही तरीके से धोना और बालों को जड़ से मसाज करना

भी इस समस्या को सही करने में मदद करता है